¡Sorpréndeme!

Sambhal मामले पर Yogi सरकार पर भड़कीं Dimple Yadav, सीएम को बुरा सुनाया |BJP | SP |वनइंडिया हिंदी

2024-12-05 21 Dailymotion

समाजवादी पार्टी की सांसद(SP MP) डिंपल यादव (Dimple Yadav)ने संभल हिंसा(Sambhal Hinsa) मामले पर चर्चा की मांग की, उन्होंने कहा कि अगर विपक्ष मुद्दा उठाता है..उस पर चर्चा होनी चाहिए। डिंपल यादव ( Dimple Yadav ) ने कहा कि ये स्पीकर का दायित्व बनता है। उन्होंने अडानी (Adani)मुद्दे समेत संभल मामले (Sambhal Hinsa) पर चर्चा करवाने की मांग की। डिंपल यादव (Dimple Yadav) ने योगी(Yogi Adityanath ) सरकार पर निशाना साधते हुए क्या कि सरकार इस मामले में खुद अपराधी (Culprit) है..उन्होंने उपचुनावों(Byelection) में बड़े पैमान पर धांधली के आरोप लगाए। डिंपल यादव (Dimple Yadav) ने कहा कि उपचुनाव में गड़बड़ी से ध्यान हटाने के लिए संभल में हिंसा करवाई गई। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी (bjp)के लोग उत्तरप्रदेश (UP) का माहौल बिगाडऩे की कोशिश कर रहे हैं....डिंपल यादव (Dimple Yadav) ने कहा कि योगी सरकार का ध्यान रोजगार,महंगाई,बेहतर शिक्षा जैसे मुद्दों की तरफ नहीं है।

#Sambhal#sambhalviolence#rahulgandhi#samajwadiparty#congress#sambhaljamamasjidvivad

Also Read

संभल हिंसा पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव का बड़ा बयान, कहा-'ये सत्ता की भूख की लड़ाई, जिसमें जनता झोंकी जा रही' :: https://hindi.oneindia.com/news/uttar-pradesh/sp-chief-akhilesh-yadav-big-statement-on-sambhal-violence-1170233.html

अयोध्या-संभल में बाबर ने जो किया, आज वो बांग्लादेश में हो रहा है, तीनों का DNA एक है: CM योगी :: https://hindi.oneindia.com/news/uttar-pradesh/cm-yogi-says-nature-dna-of-what-happened-in-ayodhya-sambhal-in-baburs-era-and-now-bangladesh-same-011-1170129.html

'राहुल गांधी अमेरिकी अरबपति जॉर्ज सोरोस के एजेंडे का हिस्सा', अडानी मामले पर भाजपा का कांग्रेस पर तंज :: https://hindi.oneindia.com/news/india/bjp-takes-jibe-at-rahul-gandhi-over-adani-case-1170127.html



~CO.360~ED.108~GR.122~HT.96~